मै कौन हूँ
भटक रहा हूँ इस तलाश में
कुछ पाने की आश में
शायद मुझे अपनी
पहचान मिल जाए
बेआसरा हूँ
मकान मिल जाए
रास्ते में बहुत से लोग मिले
दिल में उम्मीद के बीज खिले
कोई तो मेरे दुःख को समझेगा
समझ के मेरी मदद करेगा
पर कोई मेरे दुःख को अपना न सका
मेरी पहचान मुझे बता न सका
तभी तो आज भी
भटक रहा हूँ तलाश में
कुछ पाने की आश में
भटक रहा हूँ इस तलाश में
कुछ पाने की आश में
शायद मुझे अपनी
पहचान मिल जाए
बेआसरा हूँ
मकान मिल जाए
रास्ते में बहुत से लोग मिले
दिल में उम्मीद के बीज खिले
कोई तो मेरे दुःख को समझेगा
समझ के मेरी मदद करेगा
पर कोई मेरे दुःख को अपना न सका
मेरी पहचान मुझे बता न सका
तभी तो आज भी
भटक रहा हूँ तलाश में
कुछ पाने की आश में